Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

राजा वड़िंग को मिली पंजाब कांग्रेस की कमान, कांग्रेस हाईकमान ने दो और पदों पर नियुक्ति की

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा ले चुके पार्टी हाईकमान ने शनिवार रात को पंजाब कांग्रेस की नई टीम घोषित कर दी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के प्रधान की जिम्मेदारी जहां अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को सौंपी गई है, वहीं प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।


कांग्रेस हाईकमान ने दो और पदों पर नियुक्ति की है। पुराने कांग्रेसी भारत भूषण आशू को PPCC का कार्यकारी अध्यक्ष और आरक्षित सीट होशियारपुर से विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को विस में विधायक दल का उपनेता बनाया गया है। कांग्रेस हाईकमान के फैसले के बाद निवर्तमान प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने राजा वड़िंग को बधाई दी। वहीं राजा वड़िंग ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया है।

नवजोत सिद्धू को थी इस्तीफा नामंजूर होने की उम्मीद

बता दें कि चुनाव में हार के बाद पिछले दिनों अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्रधान सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा मांग लिया था। इस्तीफे बाद सिद्धू कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए थे। वह जहां-जहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, वहां-वहां गए। महंगाई को लेकर कांग्रेस के धरनों को लीड किया। उन्हें उम्मीद थी कि शायद उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होगा, लेकिन अचानक सोनिया गांधी ने सिद्धू के इस्तीफे पर मंजूरी की मुहर लगा दी।


इसके बाद जिस तरह से जितनी तेजी से कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया है, उससे नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से खुड्डेलाइन लग गए हैं। पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने बगावती होने के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधान बनाकर उनका कद ऊंचा किया था। इसके बाद फिर जब सिद्धू ने प्रधान रहते हुए भी बगावती सुर नहीं छोडे तो आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही मुख्यमंत्री पद से हटाकर एक बार फिर सिद्धू की जय जय कार करा दी थी।

लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के बाद उसी आलाकमान ने सिद्धू को ऊपर चढ़ाकर ऐसा पटका है कि अब वह कहीं के नहीं रहे हैं। चुनाव में विधायक पद लोगों ने हराकर छीन लिया और जो रही-सही कसर थी, वह कांग्रेस आलाकमान ने प्रधान का पद छीन कर पूरी कर दी।


Comments


bottom of page