राजेंद्र गर्ग बने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष
- News Team Live
- May 28, 2022
- 1 min read

डबवाली
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यापारी राजेंद्र जिमींदार गर्ग को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम दास गुप्ता दिल्ली ने राजेंद्र जिमींदार गर्ग को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि राजेंद्र जिमींदार गर्ग डबवाली शहर की अनेक सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। वहीं, राजेंद्र जिमीदार गर्ग ने हरियाणा अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम दास गुप्ता का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि जो उन्हें हरियाणा के उद्योग व्यापार की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बखूबी से निभाएंगे और व्यापारियों के हर दुख-सुख व अन्य कार्यों में उनका साथ देंगे। इसके अलावा राजेंद्र जिमींदार गर्ग की नियुक्ति का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे के अग्रवाल, पंजाब प्रदेश के संगठन मंत्री चंदन सिंगला ने उम्मीद जताई है कि राजेंद्र जिमींदार गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर आवाज बुलंद होगी व उनका समाधान भी हो पाएगा। राजेंद्र गर्ग की नियुक्ति को लेकर शहर की अनेक समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थाओं ने भी स्वागत किया है।
Comments