Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक दिसंबर को आएंगे सिरसा: डॉ केवी सिंह


24 दिसंबर को सिरसा में होने वाली किसान मजदूर जन आक्रोश रैली के मध्यनजर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आगामी 1 दिसंबर को सिरसा आ रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूर्व ओएसडी डॉ केवी सिंह ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को सिरसा में आयोजित की जाने वाली रैली के मध्यनजर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 1 दिसंबर, दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सिरसा के हिसार रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में 24 दिसंबर की रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटीयां निर्धारित की जाएगी तथा रैली की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

डॉ सिंह ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद 24 दिसंबर की रैली में नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान और वशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शिरकत करेंगे।उन्होंने हल्का डबवाली सहित ज़िला सिरसा के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है ताकि आगामी रूपरेखा बनाते हुए उनकी ड्यूटियां निर्धारित की जा सकें।



Comments


bottom of page