सिरसा:
जिले के गांव चामल में रविवार की रात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी की। शातिर चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर तो दाखिल हो गए, लेकिन लॉकर को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद चोर पूरे बैंक में घूमे और खाली हाथ ही वापस लौट गए। सोमवार सुबह मामले की पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस बैंक से चोरों के फिंगर प्रिंट लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
फिंगर प्रिंट और सीसीटीवी के जरिए जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी उस समय मिली, जब सोमवार सुबह बैंक खुलने के बाद जब स्टाफ काम के लिए पहुंचा। बैंक के अंदर सामान बिखरा देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर एक्सपर्ट की मदद से बैंक परिसर से उंगलियों के निशान लिए। अब इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी चेक करेगी। दरअसल अभी तक यह साफ नहीं है कि इस सेंधमारी में कितने लोग शामिल थे। इसलिए बैंक की सीसीटीवी खंगालने के बाद ही पुलिस जांच आगे बढ़ पाएगी।
Comments