Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के दौरान शिव और शनि मंदिर हटाने की योजना से श्रद्धालुओ में रोष


डबवाली

डबवाली के आदर्श रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे परिसर में स्थित दुख निवारण शिव मंदिर एवं शनि मंदिर को हटाने की रेलवे विभाग की योजना से मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं में रोष फैल गया है। इसे लेकर एकजुट हुए श्रद्धालुओं ने शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर प्रवीण दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।


समाजसेवी रामलाल बागड़ी, सतपाल जग्गा, अरूण शर्मा व प्रेम कनवाड़िया के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि डबवाली में स्थित रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे की खाली जगह पर करीब 37 वर्ष पूर्व दुखनिवारण श्री शिव मंदिर एवं शनि मंदिर का निर्माण रेलवे कर्मचारियों और आमजन के सहयोग से हुआ था जिसमें आज भगवान शिव, श्री शनिदेव, हनुमान जी महाराज, श्री गणेश जी, नंदी जी सहित अन्य मूर्तियां भी स्थापित है। वर्षों से यह मंदिर रेलवे स्टेशन में रौनक, साफ-सफाई और सौंदर्य में इजाफा कर रहा है। आज यह मंदिर ना केवल डबवाली शहर बल्कि आसपास के गांवों के नागरिकों के लिए भी आस्था का केंद्र बना हुआ है और स्थापित मान्यताओं के अनुसार यहां सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा हर यात्री यात्रा से पूर्व भगवान के चरणों में माथा टेककर सुखद यात्रा की कामना करता हुआ ट्रेन में सवार होता है।


श्रद्धालुओं ने बताया कि अब रेलवे विभाग स्टेशन के सौंदर्यीकरण की योजना के तहत इस मंदिर को तोड़कर यहां पर फर्श तथा सड़कें बनाना चाहता है जबकि इस कार्य के लिए पर्याप्त जगह पहले से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी इलाका वासी तथा शिव भक्त सौंदर्यीकरण के तहत किए जा रही सकारात्मक कार्यों का स्वागत करते हैं और इसके लिए रेल विभाग तथा भारत सरकार का आभार भी प्रकट करते हैं। परंतु सौंदर्यीकरण की आड़ में मंदिर का तोड़ा जाना सर्वथा गलत है जबकि बिना मंदिर को तोड़े भी इस कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से अंजाम दिया जा सकता है। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर को तोड़े जाने की विभागीय योजना से इलाका वासियों तथा शिव भक्तों में बहुत ज्यादा रोष और गुस्सा है।

ज्ञापन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने स्टेशन मास्टर से अनुरोध किया कि रेल मंत्रालय और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके मंदिर को तोड़ने की योजना रद्द करवाएं तथा योजना में इस प्रकार के परिवर्तन करवाएं की मंदिर भी वहीं रहे और सौंदर्यीकरण भी अच्छे तरीके से हो। ऐसा करने से जहां एक और इलाका वासियों और शिवभक्तों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचेगी तो दूसरी ओर डबवाली इलाका के आमजन आपके इस कदम का स्वागत करेंगे तथा भारत सरकार द्वारा रेलवे विभाग के माध्यम से लगाया जा रहा करोड़ों रुपए का बजट सार्थक परिणाम देगा। साथ ही श्रद्धालुओं ने चेताया कि अगर रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचाने का प्रयास किया तो वे आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, सुमित अनेजा एमसी, सुमित मिढ़ा, संजय कक्कड़, सीता राम सिंगला, बृज मोहन धमीजा, तरसेम गर्ग बीमे वाले, ललित बांसल, विजय गर्ग, सिद्धार्थ पारीक सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।


Comments


bottom of page