जालंधर
लुधियाना लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, इसके चलते यात्रियों को स्टेशन जाने से पहले अपने रूट की ट्रेनों के बारे जानकारी लेकर ही घर से स्टेशन की और जाना चाहिए। जहां एक तरफ विभिन्न ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट करके संचालित किया जा रहा है। दिल्ली रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल शान-ए-पंजाब का संचालन 26 अगस्त तक रद्द रहेगा। इसी तरह से 14505 अमृतसर-नंगल का संचालन 26 के बाद शुरू होगा। 22430 पठानकोट-दिल्ली 27 अगस्त तक अलग-अलग दिन (23 को छोड़कर) रद्द रहेगी। दिल्ली-पठानकोट जाने वाली 22429 को 26 तक ( 22 अगस्त को छोड़कर) बाकि दिनों के लिए रद्द किया गया है।
अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04652 को 23 व 25 को जबकि जयनगर से अमृतसर जाने वाली 04651 को 23, 25, 27 के लिए रद्द रखा गया है। न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली 04653 का परिचालन 23 को रद्द रखा गया है।आज ट्रेनों की देरी के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी 04654 सहित कई ट्रेनों का परिचालन आज रद्द रहा। दिल्ली से आते समय शताब्दी 12029 करीब 20 मिनट लेट रही जबकि अमृतसर से आते समय पूरे टाइम पर स्टेशन पहुंची।
ढाई बजे आने वाली वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल 04623 अपने निर्धारित समय से साढ़े 7 घंटे की देरी के साथ 9.50 पर पहुंची। इसी तरह से 12413 पूजा एक्सप्रेस 3 घंटे लेट रही। शालीमार 14661 व 15707 आम्रपाली ढाई घंटे स्पॉट हुई। 14617 जनसेवा, 2 घंटे, लोहित 15651, सरयु यमुना 14649, हावड़ा अमृतसर मेल 13005, उधमपुर एक्सप्रेस 22431 एक घंटा देरी से पहुंची।
Comments