तुर्किये में निवर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन फिर से राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. रविवार को चुनाव के दूसरे दौर में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू को करीब चार फीसदी मतों के अंतर से हरा दिया.
तुर्किये के चुनाव बोर्ड की ओर से ऑनलाइन दी गई जानकारी के मुताबिक 99 फीसदी मतपेटियों के मतों की गिनती के बाद एर्दोआन को 52.1 फीसदी, जबकि कमाल को 47.9 फीसदी वोट मिले. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक मत पाना जरूरी है. कमाल छह दलों के साझा उम्मीदवार थे. मतों की गिनती के बाद एर्दोआन ने इस्तांबुल में अपने घर के बाहर समर्थकों का अभिवादन किया और जीत की घोषणा की. उन्होंने कहा, मैं देश के सभी नागरिकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अगले पांच साल के लिए मुझे फिर से सरकार की कमान सौंपी है.
तुर्किये में 14 मई को हुए पहले दौर के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को सरकार गठन के लिए जरूरी बहुमत नहीं मिल पाया था. दूसरे दौर के चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. तुर्किये में ‘एक्जिट पोल’ नहीं होते, लेकिन शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के कुछ ही घंटों के अंदर शुरुआती नतीजे सामने आने की उम्मीद की जा रही थी. इस चुनाव में छह करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र थे. इस्तांबुल में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा कि यह तुर्किये के इतिहास में पहला राष्ट्रपति चुनाव है, जिसमें दूसरे दौर का मतदान हुआ है.
तुर्किए की सत्ता पर 20 साल से काबिज हैं एर्दोआन
74 वर्षीय पूर्व नौकरशाह कमाल ने दूसरे दौर के मतदान को देश के भविष्य के लिहाज से एक जनमतसंग्रह के रूप में वर्णित किया. एर्दोआन पिछले 20 साल से तुर्किये की सत्ता पर काबिज हैं. पहले दौर के मतदान में जीत के लिए आवश्यक बहुमत से कुछ अंतर से चूक गए थे. पहले चरण में एर्दोआन अपने प्रतिद्वंद्वी कमाल से चार प्रतिशत अंकों से आगे रहे थे. कमाल छह दलों के गठबंधन और मध्यमार्गी-वामपंथी मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार हैं.
Comments