Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

रैली से पहले विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री को भेजी अहम मांगे


आगामी 29 मई को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर की हलका डबवाली के खंड ओढ़ां में होने जा रही रैली से ठीक पहले हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हल्के से जुड़ी कुछ एवं मांगे मुख्यमंत्री को भेजी हैं।

इसके विषय में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक ने बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से हल्के से जुड़ी अहम मांगों को मुख्यमंत्री को अवगत करवाने हेतु मुख्यमंत्री के दफ्तर के अधिकारियों को जानकारी देने के साथ साथ मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिए पत्र भेजा है। सिहाग ने बताया कि इन मांगों में से अधिकतम मांगे उन्होंने मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर या विधानसभा में उनके समक्ष रखी हुई हैं।

अमित सिहाग ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जनहित में उनकी मांगों को रैली में स्वीकृति देने का काम करेंगे ताकि हल्के का विकास हो सके।

मुख्यमंत्री मंत्री को भेजी गई मांगे निम्नलिखित हैं:

1. डबवाली वह कालावाली हल्का पंजाब की सीमा से सटे होने के कारण यहां नशे की तस्करी होती है, अतः कालांवाली व डबवाली को जोड़कर डबवाली को पुलिस जिला बनाया जाए,साथ ही डबवाली के सामान्य अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र बनाया जाए ताकि जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं वो अपना इलाज करवा सकें।

2. कालूआना खरीफ चैनल को पुराने नक्शे के मुताबिक बनाने की मंजूरी दी जाए।

3. घग्गर से तिगड़ी तक खरीफ़ चैनल बनाया जाए, इससे कालावाली व डबवाली हलके के 2 दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

4.ओढ़ां को सब तहसील का दर्जा दिया जाए।

5. ओढ़ां में सरकारी कॉलेज खोला जाए क्योंकि सरकारी नीति के तहत ओढ़ां सरकारी कॉलेज के लिए उपयुक्त स्थान है।

6. सिरसा जिला में लगभग 20000 एकड़ में किन्नू की बागवानी होती है, अतः डबवाली के गांव अबूबशहर में किन्नू मंडी व प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाए ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित भाव मिल सकेऔर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

7. डबवाली में बनने वाली मॉडिफाइड जीप पूरे भारत में एशिया में मशहूर है, इसलिए यहां ऑटो मार्केट बनाई जाए।

8. डबवाली एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां एग्रीकल्चर इक्विपमेंट की बेहतरीन दुकाने हैं ।यहां एग्रीकल्चर इक्विपमेंट मंडी की स्थापना की जाए। 9. डबवाली बस स्टैंड रोड को चौड़ा करने की आप की घोषणा को पूरा करके आमजन को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई जाए।

10. डबवाली के पुराना अस्पताल व पुरानी कचहरी वाली जगह को माल कंपलेक्स व पार्क आदि के रूप में विकसित किया जाए।

11.रेलवे से संबंधित मांगे जैसे कि लोडिंग अनलोडिंग को शहर से बाहर करने, दो फुट ओवरब्रिज, एक अंडरब्रिज,शौचालय आदि को केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर पूरा करवाया जाए।

12. डबवाली स्थित गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम को आधुनिक सुविधाएं देकर अपग्रेड किया जाए, ताकि यहां के खिलाड़ी भी खेलों में अपना भविष्य बना सके।

13. अग्निकांड स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक घोषित किया जाए।

14. नए हुड्डा सेक्टर को इसी वर्ष विकसित किया जाए।

Comentarios


bottom of page