हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बड़ी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज 17 अगस्त को करीबन 11:00 बजे डबवाली बस स्टैंड पर पूछताछ कार्यालय के सामने जहां यात्रियों को बेठने के लिए सीट बनाई हुई है वहां पर कर्मचारी जवेन्द्र डी नः 230 को एक मोबाइल पड़ा मिला जोकि उस कर्मचारी ने मोबाइल को उठा कर अपने पास रख लिया और करीबन आधे घंटे बाद गांव देसूजोधा डबवाली की रहने वाली तीन सवारी जिनमें दो लेडीस एक बच्चा घूमते फिरते पूछताछ कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने अपने मोबाइल गुम हो जाने की बात बताई कर्मचारी जवेन्द्र ने तसल्ली करके उनका मोबाइल सवारियों को लोटा कर एक ईमानदारी का परिचय देते हुए साथ साथ रोडवेज विभाग का नाम भी रोशन किया है !
चाहर व कर्मचारी नेता ने कर्मचारी जवेन्द्र का आभार व्यक्त करते हुए व सभी से निवेदन करते हुए कहा कि ऐसे इंसान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए
Comments