Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

रोडवेज चालकों को स्वास्थ्य विभाग में भेजने से काफी रूट प्रभावित :- पृथ्वी सिंह चाहर


हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार रोडवेज विभाग से बार-बार स्वास्थ्य विभाग में चालकों को भेजना मतलब रोडवेज विभाग को निजीकरण की तरफ धकेला जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा ! हालही में मुख्यालय पत्र क्रमांक 4709-30/ए3/ई3 दिनांक 8 सितंबर 2022 को सिरसा से 27 व डबवाली डिपो से 4 कुल संख्या 31 चालको को स्वास्थ्य विभाग में 30 नवंबर 2022 तक भेजने से दिल्ली जैसे काफी (समय मिस) रूट प्रभावित हुए हैं !

चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि डबवाली सब डिपो से 4:20 व 6:05 दिल्ली और 12:30 डबवाली से सिरसा व सुबह 6:30 बजे डबवाली से हनुमानगढ़ के व सिरसा डिपो के भी काफी समय मिस हो गए हैं!



चाहर व कर्मचारी नेता ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर नई भर्ती कर रोडवेज विभाग के चालकों को वापस भेजने का काम करें ताकि रूट प्रभावित ना हो और आमजन को असुविधा का सामना ना करना पड़े साथ ही रोडवेज विभाग में 14000 बसें शामिल कर 84000 बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करें ताकि बेरोजगार को रोजगार मिल सके और आमजन को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके !!

Comments


bottom of page