लुधियाना।
पशुओं में फैले लंपी स्किन रोग की वजह से डेयरी उद्योग पर छाए संकट के कारण हलवाई कारोबारी डेयरी वालों को 20 पैसे प्रति फैट दूध की अधिक कीमत अदा करेंगे। हैबोवाल डेयरी काम्प्लेक्स की यूनियन डेयरी की ओर से किए गए अनुरोध पर लुधियाना हलवाई एसोसिएशन ने 20 पैसे प्रति फैट कीमत बढ़ाने पर सहमति दे दी है।
दोनों संगठनों की मीटिंग में इस पर सहमति बनी। इस मीटिंग में डेयरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मजबूरी जताते हुए कहा कि पशुओं में फैले लंपी रोग की वजह से डेयरी कारोबार संकट में है। कई दुधारू पशुओं की मौत हो गई है जबकि कई पशु इस रोग की चपेट में आ गए हैं। इससे डेयरी कारोबार का बहुत नुकसान हुआ है और दूध की प्रोडक्शन भी घटी है।
Comments