Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

लंबी के गांव खुंडिया के पास डंपर ने कार को मारी टक्कर, दंपती की मौत


लंबी/डबवाली।

पंजाब के हलका लंबी के गांव खुडियां गुलाब सिंह वाला के पास नेशनल हाइवे पर डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों दवाई लेने के लिए कार से मलोट जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


जानकारी देते हुए प्रेम चंद निवासी गांव घुकियांवाली जिला सिरसा ने बताया कि पुत्रवधू नवदीप कौर गर्भवती थी। गत रात बेटा जगप्रीत सिंह व पुत्रवधू कार नंबर HR 29AG 4717 से प्रेगनेंसी की दवाई लेने के लिए मलोट जा रहे थे। वह खुद समधी मलकीत सिंह निवासी भाईकाकेरा की कार से बेटे की कार के पीछे आ रहे थे। जब बेटा कार लेकर जीटी रोड कट खुडियां से चन्नू लिंक रोड के पास पहुंचा।



बिना इशारा किए चालक ने मोड़ा ट्राला कार के आगे एक डंपर HR 39E 2185 के चालक ने बिना इशारा किए तेजी व लापरवाही से चलाते मोड़ दिया। जगप्रीत सिंह व पुत्रवधू नवदीप कौर की गाड़ी डंपर में घुस गई। जिससे पति-पत्नी को काफी चोटें लगी और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, डंपर चालक मौके से फरार गया।


पुलिस ने अज्ञात चालक पर दर्ज की FIR

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जगप्रीत व नवदीप कौर ने दम तोड़ दिया। उधर, थाना लंबी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।





Comments


bottom of page