डबवाली में गोवंश में भयंकर रूप से फैल रहे लंबी वायरस रोग की तुरंत प्रभाव से रोकथाम की मांग को लेकर आज राकेश फगोडि़या के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पुरजोर मांग की है कि कि वर्तमान में कोरोना के बाद लंपी वायरस सबसे बड़ी महामारी है और इससे पशुओं की मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है। यह एक संक्रामक रोग है जिससे निपटने के लिए धरातल पर ठोस प्रयास करने होंगे। फगोडि़या ने कहा कि निराश्रित घूम रहे पशुओं को चिन्हित करने के लिए अलग से विशेष टीम बनाई जाए जो गौशालाओं के पदाधिकारियों और शासन प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करते हुए रोग की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करें।फगोडि़या ने कहा कि सिरसा के समस्त छोटे बड़े पशु चिकित्सालयों और गौशालाओं में सभी प्रकार के संसाधन राज्य सरकार उपलब्ध करवाएं ताकि इलाज के अभाव में गोवंश तड़प तड़प कर न मरे। यह रोग पशुओं से मनुष्यों में भी फैलने का आमजन में डर बना हुआ है अतः इस संक्रमण को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर जोरदार तैयारी की जाए। इस मौके पर किसान नेता राकेश फगोडि़या, एडवोकेट विनोद बिश्नोई, एडवोकेट राकेश कुमार,सतपाल आसाखेडा़, भूपेंद्र आशा खेड़ा, सुरेंद्र मुंड, साहब राम ज्याणि और विनोद ज्याणि मौजूद रहे।
top of page
bottom of page
Comments