Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

लंबी हल्का के विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां को दी बधाई

डबवाली।

आम आदमी पार्टी डबवाली महिला विंग की शहरी प्रधान सुमन सचदेवा व उनके पति राकेश सचदेवा ने बीती देर सायं आम आदमी पार्टी के लंबी हल्का से नवनियुक्त विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां से एक निजी सभागार में विशेष मुलाकात की। उन्होंने स. खुड्डियां को हार पहनाकर जीत की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सचदेवा परिवार से उनके बेहद पुराने व प्रगाढ़ संबंध हैं। उन्होंने सचदेवा दम्पत्ति की पीठ थपथपाते हुए हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी के लिए जमीन तैयार करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश की तरह अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके महिला विंग की शहरी प्रधान सुमन सचदेवा ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिस प्रकार पंजाब प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्य किया है वैसे ही आप का प्रत्येक कार्यकर्ता डबवाली शहर के साथ-साथ इलाके में कार्य करेगा और हरियाणा में भी आप की जीत होगी। इस मौके सुभाष सतीजा, अमन, कुलवीर शांत, राज कुमार कालड़ा, मीना रानी सहित कई अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comentários


bottom of page