
डबवाली।
आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद माननीय सुनीता दुग्गल ने बस स्टेंड रोड पर स्थित रैगर पंचायत धर्मशाला का दौरा किया। यहां पर पहुंचने का सांसद महोदय का संस्था के सभी सदस्यों ने बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद महोदय ने रैगर पंचायत धर्मशाला का निरीक्षण करते हुए इसके विकास के लिए अपने एमपी कोटे से पांच लाख रूपए फंड देने की घोषणा की। इस मौके पररैगर महासभा हरियाणा प्रदेश के प्रधान प्रेम कनवाडिया, प्रदेश महासचिव डा. रामकुमार सेबलिया, बिहारी लाल जगरवाल, बनवारी लाल कनवाडिया, कृष्ण खटनावलिया, राज कुमार कनवाडिया, बाबू राम माछलपुरिया, धन्नाराम जगरवाल ने सांसद महोदय को एक ज्ञापन देकर लघुसचिवालय में संविधान निर्माता बाबा साबह डा. भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। जिस पर सांसद महोदय ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही बाबा साहब की प्रतिमा वहां स्थापित करवा दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने माननीय सांसद महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रहलाद सबलानिया, हनुमान गैनोलिया, मोहन लाल कनवाडिया, कृष्ण कनवाडिया, मोती राम डींगवाल, गुराराम कुरडिया, रामूराम कनवाडिया, कालीचरण खटनावलिया, मंगल सकरवाल, वीरू कनवाडिया, अजय रछौया, जयभारत सकरवाल, प्रिंस खटनावलिया, टोनी सचदेवा, विशाल सचदेवा, बुधराम मडोतिया, रामलाल कनवाडिया, रामजीलाल कनवाडिया, मास्टर अशोक कनवाडिया, कालू सिंघाडिया, किरण गैनोलिया, प्रीत टेलर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments