Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

लाखों की नकदी व आभूषण चोरी, मकान का ताला तोड़कर की वारदात

सोनीपत

जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बदस्तूर जारी चोरी घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिरकार सोनीपत पुलिस चोरों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला सोनीपत के गांव जटवाड़ा से सामने आया है। जहां एक मकान से चोरों ने लाखों की नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मकान में अंदर और बाहर आता एक चोर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है।



मिली जानकारी के अनुसार गांव जटवाड़ा निवासी देवेंद्र ने शिकायत पुलिस को दी है। उसने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई विदेश में रहता है। उसके मकान में बीती देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मकान के मेन गेट से मकान के अंदर आया और उसके बाद सभी कमरों के ताले तोड़ा। उसके बाद घर के अंदर रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर लाखों रुपए और आभूषणों पर चोर हाथ साफ कर फरार हो गया। वहीं सीसीटीव में घर अंदर आरोपी के आने और जाने का वीडियो कैद हो गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार पहले मकान की पूरी छानबीन की गई। उसी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है



मामले में जानकारी देते हुए यह एएसआई मनीष ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव जटवाड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया गया। वहीं देवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एक सीसीटीवी प्राप्त हुई है। जिसमें एक चोर दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।



Comments


bottom of page