अबोहर
उपमंडल के उपतहसील गांव सीतो गुनों के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जिला बठिंडा के गांव बाजिक निवासी मेजर नाथ सिंह का पोता 11वीं कक्षा में पढ़ रहा, जो पिछले दो महीनों से अचानक घर से लापता हो गया, पूरा परिवार अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहा है।
हाल ही में मेजर सिंह अपने रिश्तेदार राजा सिंह के साथ बाईक पर राजस्थान में अपने पोते को ढूंढने के लिए गए। दोनों बीती रात बाइक से राजस्थान से अपने गांव लौट रहे थे तो इस दौरान जब वे सीतो गुन्नो के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए, जिसमें मेजर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
Comments