डबवाली।
मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 7 के पार्षद समनदीप सिंह ने नगर परिषद मंडी डबवाली में कार्यरत लापरवाह क्लर्क कंवल कुमार द्वारा देरी से कार्यालय में आने आर अपने पद का गलत दुरपयोग करने के आरोप में ईओ व जिला उपायुक्त को शिकायत भेजी है। अपनी शिकायत में नगर पार्षद ने बताया कि 14-15-16 अप्रैल को अवकाश घोषित था, लेकिन लिपिक कंवल कुमार स्टेशन लीव लिए बिना ही अपना स्टेशन छोड़ कर अपने गांव चला गया, जबकि किसी भी कर्मचारी को अपना हैड क्वाटर छोडऩे से पहले, स्टेशन लीव स्वीकृत करवाना अनिवार्य है । 17 अप्रैल की सुबह उन्होंने नगर परिषद मण्डी डबवाली में किसी कार्य हेतू उपरोक्त कंवल कुमार लिपिक को फोन किया तो कंवल कुमार ने बताया कि वो अपने गांव गया हुआ है और दोपहर 12 बजे कार्यालय में पहुंचेगा, जिसकी रिकॉर्डिंग भी बकायदा उनके पास है। पार्षद ने बताया कि इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की फोटो भी मोबाइल से ले ली। यही नहीं कंवल कुमार दोपहर करबी 12 बजे कार्यालय में आया और आते ही हाजरी रजिस्टर में दर्ज कर दी। पार्षद ने कहा कि 12 बजे तक कंवल कुमार कहां थे, इसकी लोकेशन ट्रेस करवाई जाए, ताकि उनकी उपस्थिति की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। इतना ही नहीं डबवाली कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक की जाए, ताकि ये पता लगाया जा सके कि वे कितने बजे कार्यालय में आते हंै। नगर पार्षद ने कहा कि क्लर्क के देरी से आने के कारण लोगों व पार्षदों के काम नहीं हो पाते, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस मामले की बारीकि से जांच कर क्लर्क के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
Comments