डबवाली।
लायंस क्लब मंडी डबवाली आस्था द्वारा शिक्षक दिवस एवं रीजन-5 के मेगा प्रोजेक्ट प्रेरणा चाइल्ड विजन केयर के अंतर्गत श्री गौशाला के समीप स्थित एमएसडी हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह एवं आंखों का जांच शिविर लगाया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, आंखों के जांच शिविर में पंजाब ऑप्टीकल की टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ की आंखों की जांच की गई। शिविर की शुरुआत लॉ. सुधा कामरा सैकेंड वाईस डीजी, लॉ. सतीश जग्गा डिस्ट्रिक्ट कैबीनेट सैक्ट्री, लॉ. मुकेश कामरा चार्टर प्रेजिडेंट, लॉ. मुकेश गोयल रीजन चेयरमैन, लॉ. डॉ. अश्वनी सचदेवा जोन चेयरमैन व लॉ. प्रेम सिंह सेठी द्वारा ईशवंदना से की गई। क्लब प्रधान लॉ. कुलदीप सिंह सूर्या ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी। यह जानकारी देते हुए पीआरओ लॉ. सर्वप्रीत सिंह सेठी ने बताया कि उक्त शिविर में करीब 200 बच्चों की आंखों की जांच की गई और सभी बच्चों को दवाएं निशुल्क दी गई। उन्होंने बताया कि 22 बच्चों की नजर कमजोर पाई गई है। अब उन्हें क्लब की ओर से चश्में निशुल्क दिए जाएंगे। इस मौके लॉ. चंद्रमोहन जग्गा, लॉ. विकास जिंदल विक्की, लॉ. प्रवीण गर्ग, लॉ. अशोक सिंगला, लॉ. प्रवीण सिंगला, स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव सुरेश मित्तल, प्रिंसिपल रविंद्र सिंह, सह सचिव महिंद्र मित्तल, कार्यालय अधिकारी प्रेम सिंह सेठी व औम प्रकाश वधवा, लेखाकार राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर लॉयन लीडर व मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन लॉ. मुकेश कामरा ने बाखूबी निभाया।
समाचार से संबंधित फोटो साथ संलग्न हैं।
----------
Comments