ड
बवाली
लायंस क्लब मंडी डबवाली आस्था ने गुरु नानक कॉलेज एवं गुरु नानक स्कूल के खेल मैदान और परिसर में जामुन, नीम, पीपल के 50 पौधे लगाकर पर्यावरण सप्ताह मनाया। एसवीडीजी सुधा कामरा व जिला समन्वयक सिंह मुकेश कामरा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विचार रखे व पर्यावरण सप्ताह मनाए जाने बारे भी जानकारी दी। लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष कुलदीप सूर्या व प्रकल्प प्रमुख प्रवीण गर्ग ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, जोन चेयरमैन डा. अश्विनी सचदेवा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सनस अशोक सिंगला, चंद्रमोहन जग्गा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सबका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर अनिल गोयल, विकास जिंदल, नरेंद्र गर्ग, रजत बंसल, अधिवक्ता भूपिंदर सूर्या, डॉ. मंजुला व गुरु नानक स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
Comments