डबवाली
लायंस क्लब मंडी डबवाली सुप्रीम का परिवार मिलन समारोह गत रात्रि निजी होटल में संपन्न हुआ। क्लब प्रधान व जोन चेयरमैन डॉ अशवनी सचदेवा की अध्यक्षता में हुए इस परिवार मिलन समारोह की शुरुआत लॉयन लेडीज ने ईश वंदना का पाठ करके की। कोषाध्यक्ष इंद्रजीत गर्ग ने क्लब की फाइनेंशियल रिपोर्ट पढ़ी और सचिव अमरीक सिंह गिल ने सामाजिक सेवा के जो कार्य क्लब ने किए उसकी रिपोर्ट पढ़ी। प्रधान अशवनी सचदेवा ने सभी आए हुए क्लब सदस्यों का समाजिक प्रकल्प कार्यक्रमों में पहुंचने व बढ़चढ़ कर सेवा करने पर सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में भी सुप्रीम द्वारा सामाजिक प्रकल्प बढ़चढ़ कर लगाने का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने सभी को सहयोग काम रखने का आह्वान किया। मंच संचालन करते हुए वरिष्ठ लॉयन गुरदीप कामरा ने क्लब टीम की भरपूर प्रशंसा की। इस परिवार मिलन समारोह के मेजबान इन्दरप्रीत सिह -प्रविन्द्र मोगा, राजेश-सैवी मोंगा, अमन-सुपर्णा चुघ, आशीष-कणुप्रिया मैहता, पवन-पंकज गर्ग, राज-सुमन मिढ़ा, डॉ दीपक पाहुजा- सुमन पाहुजा आदि 7 परिवार रहे। इस मौके पर मनोरंजक व ज्ञानवर्धक गेम्स खिलाई गई जिसमें सभी लॉयन परिवारों ने शिरकत की।
समयबद्धता में इंद्रजीत गर्ग-आशा गर्ग, राजेश मोंगा-सैवी मोंगा को दिया गया। हैट गेम में नरेश गुप्ता-प्रवीण गुप्ता, गार्डन गेम में आशीष मैहता-शीनू मैहता व रिंग गेम में शाइना सेठी व शीनू मैहता विजेता बने। गेम्स में विजेता बने सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। पहली बार क्लब के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे नए सदस्य आशीष मैहता-कनुप्रिया मैहता का प्रधान डा. अशवनी सचदेवा ने लॉयन पिन लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा. अश्विनी बत्तरा, सीमा बत्ता, डा. साहिल बत्तरा-सुरभि बत्तरा, डा. विनय सेठी-डा. नीरजा सेठी, वाणी सेठी, गुरदीप कामरा-सुमन कामरा, संजीव गर्ग, संजय-अनु कटारिया, अभिनव कटारिया-सुरभि कटारिया, अनुभव कटारिया, सुदेश वर्मा-सीमा वर्मा, विपन अरोड़ा-किरण अरोड़ा, सचित अरोड़ा-पारिखा अरोड़ा, साहिल मैहता-श्प्रिा मैहता, समर्थ चावला, विक्की अनेजा मनप्रीत अनेजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Comments