डबवाली
लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम द्वारा शनिवार शाम को अग्रवाल धर्मशाला में 'की टू हैप्पीनेस (जीवन में खुशियां कैसे लाएं) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें माउंट आबू राजस्थान से राजयोग ट्रेनर व मोटिवेशनल स्पीकर भाई बीके कमल ने खुशहाल तरीके से जीवन जीने के तरीके पर चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया। साथ ही भावनाओं को नियंत्रित करने व नकारात्मक विचारों को मन में नहीं आने देने बारे भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व शहरवासियों को संबोधित करते हुए बीके कमल ने कहा कि भागदौड़ भरे इस जीवन में हमें खुद के लिए भी समय जरुर निकलना चाहिए। इसके अंतर्गत सुबह सवेरे उठते ही मोबाइल व टीवी ने देखें और ईश्वर को याद करें। अपने मन में अच्छे विचार लाते हुए नए संकल्प लें और नकारात्मकता को मन में बिल्कुल भी न आने दें। जिस प्रकार हम दूसरों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हैं उसी तरह खुद को भी एक तरह से अच्छे विचारों के साथ आशीर्वाद देते हुए हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखें। मैं अच्छा हूं, मैं कर सकता हूं जैसी बातें सोचते हुए कभी यह न कहें कि यह काम मुश्किल है अथवा यह काम मुझसे नहीं होगा। उन्होंने क्रोध का त्याग करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बीके कमल ने ऐसी पॉजीटिव बातों पर चर्चा की कि उपस्थित लोगों के मन से निराशा का भाव खत्म हो गया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का स्वागत लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान डा. अश्विनी सचदेवा, सचिव गिफ्टी गिल, कोषाध्यक्ष डा. कुणाल सेठी व अन्य सदस्यों ने किया। ।
इस अवसर पर बीके नीलम, बीके रजनी, विधायक अमित सिहाग, रवि चौटाला, कुलदीप सिंह गदराना, ओंकार गोयल, आईएमए से डा. पीके अग्रवाल, डा. वरुण जिंदल, डा. मुकेश गोयल, डा. सरवन बांसल, डा. मनवीन कौर गुलाटी, डेंटल एसोसिएशन से डा. राखी गुलाटी, डा. स्वाति सचदेवा, डा. परविंद्र बराड़, ज्योति बागला के अलावा डा. सोना राम सचदेवा, डा. मदन लाल सचदेवा, डा. जी डी जिंदल, डा. गुरप्रीत सिंह भाटी, डा. संगीता सचदेवा, लायंस क्लब अक्स से सतीश जग्गा, मुकेश गोयल, पंकज मैहता, लायंस क्लब आस्था से कुलदीप सूर्या, वरच्युस क्लब के प्रधान मनोज शर्मा, डबवाली विकास मंच के संयोजक नरेश सेठी, नंदीशाला से राजेश जैन काला, अरोड़वंश युवा मंच के प्रधान अजय ग्रोवर, आर्ट ऑफ लिविंग से डा. प्रेम छाबड़ा व सुमित अनेजा, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, नीरज जिंदल, संदीप चौधरी, संजय मिढ़ा, समाजसेवी अनमोल सचदेवा सहित बडी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
Comments