Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत सुंदर गमलों सहित पौधे वितरित किए गए


डबवाली

लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत क्लब सदस्यों में दो-दो सुंदर गमलों सहित पौधे वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सिरसा रोड़ पर स्थित कैंटीन में आयोजित किया गया। क्लब की महिला सदस्यों ने ईश वंदना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर संबोधन के दौरान क्लब प्रधान डा. अश्विनी सचदेवा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। इसके लिए सबसे पहले हमें अपने घर शुरुआत करनी चाहिए। सार्वजनिक स्थानों व अन्य खाली जगहों पर पौधे रोपित करने के साथ-साथ हमें अपने घरों में भी गमलों में पौधे लगाकर वातावरण को हराभरा करना चाहिए। डा. स्वाति सचदेवा ने भी सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। प्रकल्प प्रमुख डा. विनय सेठी व संजय कटारिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा सबसे पहले अपने सदस्यों को गमलों सहित पौधे वितरित करने का अभियान चलाया गया। क्लब के 32 सदस्य परिवारों को 64 गमले पौधों सहित उपलब्ध करवाए गए हैं। अंत में क्लब सचिव गिफ्टी गिल व कैशियर इंद्रजीत गर्ग ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्लब सचिव गिफ्टी गिल-प्रीत गिल, कैशियर इंद्रजीत गर्ग-आशा गर्ग, डा. अश्विनी बत्तरा-डा. सीमा बत्तरा, नरेश गुप्ता-प्रवीण गुप्ता, राजेश मोंगा-सवि मोंगा, विपन अरोड़ा-किरण अरोड़ा, डा. दीपक पाहूजा-सुमन पाहूजा, अमन चुघ-सुपर्ण चुघ, पवन गर्ग-पंकज गर्ग, संजीव गर्ग, राजकुमार मिढ़ा, मनीष गर्ग, इंद्रप्रीत सिंह मोंगा, अशोक सिंगला, सुदेश वर्मा-सीमा वर्मा, ज्योति सिंगला, नंदिनी आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।

Comments


bottom of page