लायंस क्लब सुप्रीम ने 6 जरूरतमंद टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त राशन किट दी
- News Team Live
- Nov 30, 2023
- 1 min read

डबवाली।
उपमंडल नागरिक हॉस्पिटल में डॉक्टर सुखवंत सिंह हेयर सीनियर मेडिकल ऑफिसर कि अगुवाई मे भारत सरकार द्वारा जारी टी बी मुक्त भारत 2025, अभियान के तहत् निक्षय मित्र बने एनजीओ लायंस क्लब सुप्रीम मंडी डबवाली द्वारा 6 जरूरतमंद टी बी मरीजों को प्रोटीन युक्त राशन किट वितरीत की गई और भविष्य में भी क्लब द्वारा बढ़ चढ़ कर सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया । क्लब द्वारा जारी इस सहायता को एक वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है। इस मौके पर लायंस क्लब सुप्रीम मंडी डबवाली से लॉयंस क्लब मण्डी डबवाली सुप्रीम के प्रधान लॉयन डॉ अश्वनी सचदेवा, लॉयन डॉ लोकेश्वर वधवा, लॉयन डॉ सौरभ अरोड़ा, सचिव लॉयन इंद्रजीत गर्ग, लायन अमन चुग उपप्रधान, लायन इंद्रप्रीत सिंह मोंगा उपप्रधान, लायन समर्थ चावला अतिरिक्त कोषाधिकारी, लायन सी.ए. गोविंद सिंगला, एडिशनल पी. आर.ओ. और उपमंडल नागरिक हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर सुखवंत सिंह हेयर सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डाक्टर सुदीप गोयल एडिशनल सीनियर मेडिकल ऑफिसर, विजय हर्ष सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर, लक्ष्मण दास टी बी हेल्थ विजिटर एवम गुरलाल सिंह दंदीवाल डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।
Comentarios