पंजाब के जिला लुधियाना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह पुलिस थाने में घुसकर ही पुलिस पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं डरते। ताजा मामला थाना मोती नगर से सामने आया है जहां पर अज्ञात हमलावर द्वारा थाने में घुसकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पता चला है कि हमला करने वाला व्यक्ति दिमागी तौर पर बीमार है। इस पूरे मामले की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8 बजे अचानक थाने में शख्स तलवार लेकर अंदर घुस आया। देखते ही देखते उसने कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लग पड़े। इस घटना में 2 पुलिस कर्मी घायल हुए है, जबकि आरोपी को ईट से वार कर गिरफ्तार किया गया।
Comments