Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

लॉयंस क्लब आस्था ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर ठंडे पीने के पानी की छबील लगाकर सेवा की


डबवाली


लॉयंस क्लब आस्था ने हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर प्रधान कुलदीप सिंह सूर्या के नेतृत्व में मेन बाजार रेल्वे क्रॉसिंग के समीप ठंडे पीने के पानी की छबील लगाकर सेवा की गई। इस प्रकल्प में लॉयन मुकेश कामरा, लॉयन लेडी सुधा कामरा, प्रेम सिंह सेठी, प्रवीण सिंगला, प्रवीण गर्ग, अशोक सिंगला, चंद्रमोहन जग्गा, अजय कुमार शंटा, अनिल कुमार, रजत कुमार, विकास जिंदल विक्की सहित अन्य सदस्यों ने मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिलाकर सेवा की। जहां लोगों ने मंदिर में सजी झांकियों का आनंद लिया, वहीं लॉयंस क्लब अस्था द्वारा लगाई गई छबील से शीतल जल पीकर समस्त क्लब सदस्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। यह जानकारी देते हुए लॉयन सर्वप्रीत सिंह सोनू सेठी ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सिरसा रोड स्थित स्टेडियम में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भी ठंडे पीने के पानी की छबील लगाकर लोगों की सेवा की थी।

समाचार से संबंधित फोटो साथ संलग्न है।

Comments


bottom of page