डबवाली
लॉयंस क्लब सुप्रीम डबवाली ने प्रधान डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अध्यक्षता में नई अनाजमंडी में दुकान न.58 पर आज फिर एक जरुरतमंद अपाहिज को एक ट्रासाईकल निशुल्क दी।ज्ञात रहे पहले भी क्लब कई जरूरतमंद को ट्रासाईकल वितरित कर चुका है क्लब प्रवक्ता गुरदीप कामरा ने बताया कि आगे भी क्लब ओर भी ट्रासाईकल वितरित करेगा। इस मौके पर डाक्टर लोकेश्वर वधवा, सचिव इन्दरजीत गर्ग, आशीष मैहता, विपिन अरोड़ा, राज कुमार मिढ्ढा व अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे।
Comments