लॉयंस क्लब सुप्रीम ने हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रधान एवं जोन चेयरमैन डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अगुवाई में श्री वैष्णो माता मन्दिर के पास ठंडे पीने के पानी की स्टाल लगाकर जल सेवा की । इस प्रोजेक्ट के प्रकल्प अधिकारी के रुप में नरेश गुप्ता, मुनीष गर्ग, अशोक सिंगला, संजीव गर्ग ने लोगो को गर्मी के मौसम मे डंडे पानी की सेवा कर खुब सेवा की। इस मौके पर झांकियों को देखने आऐ लोगों ने क्लब द्वारा की जा रही इस सेवा की भरपूर सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ लॉयन गुरदीप कामरा दर्दी,अमरिक सिहं गिल, इन्दरजीत गर्ग, पवन गर्ग, नीतीन सेठी,डॉक्टर स्वाति सचदेवा, सुमन कामरा, आशा गर्ग, शाइना सेठी,राज कुमार मिड्ढा, अशीष मेहता, उपस्थित रहे।
Comments