Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

लॉयंस क्लब सुप्रीम ने जन्माष्टमी के मौके पर ठंडे पीने के पानी की स्टाल लगाकर जल सेवा की


लॉयंस क्लब सुप्रीम ने हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रधान एवं जोन चेयरमैन डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अगुवाई में श्री वैष्णो माता मन्दिर के पास ठंडे पीने के पानी की स्टाल लगाकर जल सेवा की । इस प्रोजेक्ट के प्रकल्प अधिकारी के रुप में नरेश गुप्ता, मुनीष गर्ग, अशोक सिंगला, संजीव गर्ग ने लोगो को गर्मी के मौसम मे डंडे पानी की सेवा कर खुब सेवा की। इस मौके पर झांकियों को देखने आऐ लोगों ने क्लब द्वारा की जा रही इस सेवा की भरपूर सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ लॉयन गुरदीप कामरा दर्दी,अमरिक सिहं गिल, इन्दरजीत गर्ग, पवन गर्ग, नीतीन सेठी,डॉक्टर स्वाति सचदेवा, सुमन कामरा, आशा गर्ग, शाइना सेठी,राज कुमार मिड्ढा, अशीष मेहता, उपस्थित रहे।


Comments


bottom of page