लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई एक्टर की सुरक्षा 'जल्द तोड़ देंगे सलमान खान की ईग
- News Team Live
- Mar 16, 2023
- 1 min read

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली ताजा धमकी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी है। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी लॉरेंस को जेल के अंदर एक साक्षात्कार में यह धमकी देते हुए देखा गया था कि सलमान को माफी मांगनी चाहिए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लॉरेंस ने कहा था कि 'वह जल्द या बाद में सलमान की ईगो तोड़ देगा। पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू किया। रिव्यू के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि पिछले साल जून में अभिनेता को एक अहस्ताक्षरित पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत भी गायक मूसेवाला की तरह होगी। धमकी के बाद सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई और बंदूक का लाइसैंस भी दिया गया था।
Comments