Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

वरच्युस क्लब के 40वें स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फेरी


डबवाली

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव व क्लब के 40वें स्थापना दिवस पर सरबत के भले के लिए शहर में प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी रामनगर कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक दरबार से ज्ञानी ज्ञान सिंह की अगुवाई में शुरु होकर साध संगत के साथ कीर्तन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वरच्युस भवन में पंहुची। वहां क्लब सदस्यों ने फूलों की वर्षा करते हुए साध संगत का स्वागत किया।

वरच्युस क्लब के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर, सचिव हरदेव गोरखी, चीफ कॉर्डिनेटर नरेश शर्मा के साथ साध संगत ने शब्द कीर्तन किया और सरबत के भले के लिए अरदास की गई।

इस मौके पर क्लब के संस्थापक केशव शर्मा के मार्गदर्शन में वरच्युस क्लब द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों व अन्य प्रकल्पों के बारे में सभी को बताया गया। मौके पर वरच्युस क्लब के प्रधान मनोज शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश सेठी, अनुशासन अधिकारी बीरचंद गुप्ता, प्रबंधक समिति सदस्य संतोष शर्मा, वेद कालड़ा, संजीव शाद, अमित मेहता, लवलीन नागपाल, सुमित अनेजा, सुखविंदर चंदी, सोनू बजाज, वेद भारती, प्रवीण सिंगला, लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान डॉ अश्वनी सचदेवा, महिला विंग सदस्य मधु कोचर, रिपुदमन शर्मा, राज मेहता, अन्य क्लब सदस्य एवं साध संगत उपस्थित थी।


Comments


bottom of page