डबवाली
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब द्वारा आयोजित दूसरी दो दिवसीय 'वरच्युस शतरंज चैंपियनशिप' का रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित तनिश सेठी ने विजेता बनने का गौरव पाया जबकि अंडर-14 वर्ग में हेमंत कटारिया विजेता बने। प्रतियोगिता में डबवाली के अलावा आसपास के गांवों व बठिंडा से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में लायंस क्लब संगठन के जोन चेयरमैन व लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान डा. अश्विनी सचदेवा तथा उनकी पत्नी डा. स्वाति सचदेवा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। संबोधन में डा. अश्विनी सचदेवा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और उनमें रचनात्मक सोच पैदा होती है। डा. स्वाति सचदेवा ने कहा कि शतरंज के मोहरे भी हमें जीवन जीने के लिए बड़ी सीख देते हैं। बच्चे इससे मानसिक दबाव को झेलना व संयम रखना सीखते हैं। साथ ही उनमें कंपीटिशन और जीतने की भावना भी पैदा होती है। शह और मात के इस खेल से यह भी सीख मिलती है कि राजा भी अपने सिपाहियों की टीम के बिना नहीं जीत सकता। उन्होंने बेहतरीन खेल आयोजन के लिए वरच्युस क्लब के पदाधिकारियों को बधाई भी दी। इससे पहले प्रधान मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास व तार्किक शक्ति को बढ़ावा देने के लिए वरच्युस क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजकल बच्चे मोबाइल खेलने में अधिक रुचि लेते हैं इसलिए उनका ध्यान मोबाइल से हटाने के लिए ऐसे खेल आयोजन जरूरी हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर साहित्यकार रमेश सेठी, रवि मोंगा, परमजीत कोचर ने भी विचार रखे। मंच संचालन नरेश शर्मा ने किया। प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज व प्रवीण कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ओपन वर्ग में तनिश सेठी विजेता बने जबकि हर्ष बांसल रनरअप रहे। सुरेश कटारिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 वर्ग में हेमंत कटारिया ने पहला, वंश गुप्ता ने दूसरा व गर्व बहल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को बच्चों के बीच हुए दिलचस्प मुकाबले:
इससे पहले शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को वरच्युस भवन में हुआ। इस मौके पर अरोड़वंश सभा के प्रधान परमजीत सिंह लभु सेठी मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि सभा के वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सिंह बिट्टु सेठी के साथ लायंस क्लब अक्स के पदाधिकारी सुरेश नागपाल व मुकेश गोयल विशिष्ट अतिथि थे। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पहले मैच का टॉस करवाकर प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। इसके बाद विभिन्न खिलाडिय़ों के बीच अलग-अलग वर्गों में दिलचस्प खेल मुकाबले हुए।
ये लोग रहे मौजूद:
दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के दौरान नरेश सेठी, राजेश जैन काला, राहुल धमीजा, कृष्ण निराला, डा. दिनेश सचदेवा, वेद भारती, मुनीष गुप्ता, सुदेश आर्य, कृष्ण गिल्होत्रा, अक्षय सेठी, जितेंद्र धमीजा, डा. राजेश सिहाग, डा. देवीलाल, मनोज सिंगला, विजय मदान, सर्वप्रीत सेानू सेठी, क्लब सचिव हरदेव गोरखी, वेद कालड़ा, संतोष शर्मा, डा. बीर चंद गुप्ता, रमेश सेठी, सुखविंद्र चंदी, जितेंद्र जीतू, कुलदीप सिंह, अमित मैहता, प्रणव ग्रोवर, सुमित अनेजा व अन्य लोग मौजूद रहे व खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।
Comments