Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

वरच्युस परिवार शिक्षाविद स्व. आत्मा राम अरोड़ा को श्रद्धा सुमन करेगा अर्पित


डबवाली

शिक्षाविद आत्मा राम अरोड़ा की प्रथम पुण्यतिथि 20 मई को वरच्युस परिवार तीन दिवसीय सामाजिक, पर्यावरण एवं शिक्षा के प्रोजेक्ट लगा कर स्व. आत्मा राम अरोड़ा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा। क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वरच्युस क्लब के पूर्व मुख्य सलाहकार आत्मा राम अरोड़ा पिछले वर्ष आज के दिन(20 मई 2021) हम सब को अलविदा कह गए थे। डबवाली में विशेषकर शिक्षा क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। शहर के अनेक सामाजिक संगठनों का भी उन्होंने लगातार मार्गदर्शन किया। वरच्युस क्लब का नामकरण भी 1983 में उन्होंने ही किया था और उनके मार्गदर्शन में ही वरच्युस क्लब ने मानवता, कला, खेल व शिक्षा क्षेत्र में अनेक प्रकल्प लगाकर सेवा कार्यों के आयाम स्थापित किए।

सोनू बजाज ने बताया कि स्व. आत्मा राम अरोड़ा की पहली पुण्यतिथि पर क्लब तीन दिनों तक शिक्षा, सेवा व पर्यावरण के प्रकल्प लगा कर श्रद्धांजलि देगा । इसके तहत 20 मई को गुरुनानक कॉलेज में पौधरोपण व शाम को नंदीशाला में श्री अरोड़ा की याद में हरा चारा डाला जाएगा। वही, 21 मई को ड्राइंग व हैंडराइटिंग मुकाबलों के अलावा डबवाली में पहली बार मिंटो क्विज करवाया जाएगा । 22 मई की सुबह वरच्युस भवन में बागवान कार्यक्रम के तहत शिक्षा के क्षेत्र में गुरुदेव के योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप याद किया जाएगा । इस मौके पर उनका एक चित्र भी वरच्युस भवन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है ।

Comments


bottom of page