वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को राजस्थान से काबू कर वारदात में प्रयोग मोबाईल किया बरामद
- News Team Live
- Feb 22
- 1 min read

डबवाली 22 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान में डबवाली पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है । इसी अभियान में थाना औढ़ा ने राजस्थान से आरोपी मयंक मरशी पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी नोहर राजस्थान से काबू कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना औढ़ा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 12.02.2025 को रामदेव पुत्र श्री रतिकुमार गांव चक जालू की शिकायत पर आरोपी द्वारा उसे घर बैठे काम करने के बदले पैसे कमाने का लालच देकर पैसे हड़प लेने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी को काबू करके अदालत के आदेश अनुसार कार्यवाही की गई ।
Komentar