डबवाली।
नगर परिषद डबवाली द्वारा पुराना सिविल अस्पताल में चल रहे नगर परिषद कार्यालय को गिराकर पशु अस्पताल में स्थानांतरित करने तथा वार्र्ड 4 को जाने वाली पुराना अस्पताल, पुरानी कचहरी के बीच को जाने वाली गली जिसमें राजकीय पाठशाला नंबर 1 भी है को बंद करके पार्क बनाने तथा नगर परिषद ने बैठक में बिना चर्चा किए ही प्रस्ताव पास किए जाने का वार्ड नंबर-4 के आम लोगों ने विरोध किया है।
वार्ड निवासी पूर्व पार्षद संतोष अरोड़ा, पूर्व पार्षद दाना राम, पूर्व पार्षद बिंदिया महंत, पूर्व पार्षद पवन बांसल, पूर्व पार्षद युद्धवीर रंगीला, पूर्व प्रधान एफसीआई ब्रिजलाल, पूर्व सैक्रेटरी प्रेम कुमार मावर, डॉ सुखदेव सिंह, प्रेमी गुरदीप इंसा, तारा चंद इंसा, मनोज सिडाना, हरप्रीत सेठी, गोविंदा, संजय पंडित, कृष्ण मोंगा, शिवजी राम बागड़ी ने बताया कि हमारे वार्ड के साथ नगर परिषद हर समय धक्का करती रही है। नगर सुधार मंडल द्वारा बनाया गया पार्क नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है। इसके अलावा पूरे शहर का कूड़ा भी इसी वार्ड में ही फैंका जाता है जिसमें हर समय आग लगी रहती है। उन्हें पता चला है कि रेलवे द्वारा रामबाग के पास स्थित फाटक को बंद किया जाना प्रस्तावित है। वार्ड में जाने के लिए एकमात्र रास्ता पुरानी कचहरी रोड़ ही है। नगर परिषद द्वारा इसे भी बंद किया जाना प्रस्तावित है।
इन वाडज़् पूवज़् पाषज़्दों, सामाजिक कायज़्कताओज़्ं ने कहा कि जो अंडर ब्रिज बनाया गया उसका किसी को कोई लाभ नहीं हो रहा। नगर परिषद अधिकारियों ने महज किसी एक नेता को राजनीतिक लाभ देने के लिए बनाया गया है। इस ब्रिज का लाभ वाडज़् के लोगों को इसलिए नहीं हो पा रहा क्योंकि उसका एक दरवाजा पंजाब में खुलता है जो घूमकर पंजाब से ही होते हुए वाडज़् में आता है। वाडज़् के लोगों की मांग है कि जनहित में बीच की गली को बंद न किया जाए। पुराना कचहरी परिसर में पाकज़् बना दिया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं। नगर परिषद कायाज़्लय यहीं पर ही रहना चाहिए क्योंकि यह बिल्डिंग ऐतिहासिक भी है और गुड कंडीशन में है। इसके अलावा ब्लड बैंक की बिल्डिंग भी बहुत अच्छी कंडीशन में है। नया-नया शौचालय नगर परिषद कायाज़्लय में बना है। जिस गली को बंद करना चाहते हैं वह अभी नई बनी है। सभी ने एक सुर में कहा कि रामबाग के पास 7 किल्ले से भी ऊपर भूमि में डम्प है उसे शहर से बाहर स्थानांरित करवाकर यहां पाकज़् बनाया जा सकता है जिस से न तो कोई बिल्डिंग टूटेगी और न ही गली बंद होगी।
यदि इन भवनों एवं गली को गैरकानूनी ढ़ंग से नाकारा घोशित करवाने की कोशिश की गई तो वाडज़् निवासी इस फैंसले का पुरजोर विरोध करेंगे। विरोध के लिए जो भी संघषज़् का हर रास्ता अख्तियार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी। सभी ने एक सुर में कहा कि रामबाग के पास 7 किल्ले से भी उपर भूमि में डम्प है उसे शहर से बाहर स्थानांरित करवाकर यहां पाकज़् बनाया जा सकता है जिस से न तो कोई बिल्डिंग टूटेगी और न ही गली बंद होगी।
Kommentare