एंटी नारकोटिक्स सैल डबवाली स्टाफ ने मादक पदार्थ 340 ग्राम गान्जा व 3 ग्राम.50 मि. ग्राम हैरोईन (चिट्टा ) सहित दो आरोपी धरे।
डबवाली।
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं । नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल डबवाली स्टाफ ने दो अलग अलग मामलों में 340 ग्राम गान्जा सहित व 3 ग्राम 50 मि.ग्राम हिरोईन (चिट्टा) सहित दो आरोपीयों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
एंटी नारकोटिक्स सैल डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया स्टॉफ में तैनात एएसआई रणजोध सिंह के नेतृत्व में टीम ने नशा गतिविधियों पर रोकथाम अभियान तहत व दोराने गस्त वार्ड न. 19 डबवाली से एक युवक को शक की बिनाह पर काबू करके नियमानुसार तालाशी अमल में लाई गई तो उसके कब्जा से 340 ग्राम गान्जा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । पकड़े गये आरोपी की पहचान कन्हिया पुत्र रामसनुज वासी बगाली वाली गली, वार्ड न. 19 डबवाली के रुप में हुई ।
एंटी नारकोटिक्स सैल डबवाली प्रभारी ने आगे बताया कि इसी तरह स्टॉफ में तैनात एएसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने नशा गतिविधियों पर रोकथाम अभियान तहत व दोराने गस्त गांव गिदड खेडा सुन्दर पुरा ढाणी के पास से एक युवक को शक की बिनाह पर काबू करके नियमानुसार तालाशी अमल में लाई गई तो उसके कब्जा से 3 ग्राम 50 मि.ग्राम हिरोईन (चिट्टा) बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी की पहचान गुरपवित्र पुत्र प्रीतम सिह वासी गांव गिदड खेडा के रुप में हुई । पकड़े गये आरोपीयों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (चिट्टा) हिरोईन व गान्जा से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Comments