डबवाली।
जजपा प्रवक्ता व युवा नेता रणदीप सिंह मट्टदादु ने शहरी निकाय चुनाव में अपनी युवा टीम के साथ चेयरमैन पद के जजपा - भाजपा के सयुक्त प्रत्याशी व वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के लिए लगातार पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार कर रहे है। उनके द्वारा लगातार शहर व विभिन वार्डो में डोर टू डोर जाकर लोगों से सम्पर्क साधकर उन्हें प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील भी की जा रही है। मटदादु व उनकी टीम के द्वारा किए जा रहे धुआंधार प्रचार व पार्टी की जनहितैषी नीतियों के प्रसार के सार्थक परिणाम भी मिल रहे है और लोग पार्टी की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित हो कर उनके व प्रत्याशियों के साथ जुड़ रहे है। इस कड़ी में मटदादू ने अपनी युवा टीम के साथ भाई चारा ट्रक यूनियन के प्रधान बूटा सिंह किंगरा की पुत्रवधू वार्ड 20 में जजपा उम्मीदवार लखविंदर कौर किंगरा के पक्ष में डोर टू डोर जाकर वोटों की अपील की। इस अवसर पर रणदीप मटदादू ने बताया कि कि लखविंदर कौर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आईटी सेल के सदस्य मनी किंगरा की भाभी है और ये परिवार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफी नजदीकी है। उन्होंने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में कोई कमी नही आने देंगे और उनके व अन्य वार्डों में भी विकास कार्यों की कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं 20 में भाजपा के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना के पूर्ण समर्थन से लखविंदर कौर को बहुत मजबूती मिली है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा अलग अलग वार्डों में जाकर चेयरपर्सन उम्मीदवार प्रवीण सोनी के लिए चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
रणदीप मटदादू ने बताया कि आगामी दिनों में जजपा के स्टार प्रचारक जजपा सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना सिंह चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला लगातार सभी पार्षदों व चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण सोनी के लिये चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके पर जजपा के वरिष्ठ नेता 2 बार के पूर्व पार्षद सुखविंदर सरा, एस.जी.पी.सी मेंबर जगसीर सिंह मांगेआना, जोन अध्य्क्ष मंजीत सिंह पन्नीवाला, कृष्ण ढालिया, ओम ढालिया, प्रगट मांगेआना, अजय देसूजोधा, बलराम जाखड़, गुरमीत सिंह, कुलदीप किंगरा, बूटा सिंह किंगरा, मलकीत सिंह, जस्सा अलीकां,नथा सिंह व भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments