जालंधर
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं जो रुकने के नाम ही नहीं ले रहे। ऐसी धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक आत्महत्याक करने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में देखने को मिला है। यहां एक युवक द्वारा जहरीली चीज खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दरअसल यह युवक विदेश जाने के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
युवक की हालत इस समय ठीक बताई जा रही है। युवक नाई का काम करता है उसने अपने बयानों में कहा कि आरोपी उसे काफी समय से जानते हैं और उसकी दुकान पर पिछले 10 सालों से आते हैं। आरोपी चाचा टिक्के वाला है जिसकी ब्यूटीक की दुकान उसकी दुकान के सामने ही है। आरोपियों ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद जब युवक ने पैसों की मांग की तो आरोपियों ने उससे मारपीट की और उस पर 2 केस डाल दिए कि उन्होंने युवक से पैसे लेने हैं।
आरोपियों ने युवक से पैसे लेकर अपनी बहन को कनाडा भेज दिया है। युवक ने इस संबंधी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। कमिश्नर से भी मुलाकात की गई पुलिस वालों ने कहा कि इस मामले की शिकायत एंट्री फोर्ड में की जाए जिससे उसे जल्दी इंसाफ मिलेगा। आरोपी चाचा टिक्के वाला का बेटा दीपू और उसका साला बताया जा रहा है जो पैसे वापस करने की बजाय इससे मारपीट कर रहे हैं और इस पर केस दर्ज करवा रहे हैं। इसके अलावा यह केस अमृतसर से युवक पर किए गए है।इस मामले में चाचा टिक्के वाला ने कहा कि उसने अपने बेटे को बेदखल किया हुआ है।
Comments