Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगे, दो पर आरोप


यमुनानगर : विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रतापनगर निवासी आशीष गुप्ता के साथ यह ठगी हुई है। उसने मामले की एसपी को शिकायत दी है। आशीष गुप्ता ने बताया कि उनसे विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने पैसे ठगे हैं। इन आरोपितों ने बिलासपुर में इसी तरह से ठगी की। कई बार थाना प्रतापनगर में शिकायतें दी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक उन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने मांग की है कि जिन लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है उनसे उनका पैसा दिलवाएं और आरोपितों पर उचित कार्रवाई करें।

शादीपुर निवासी विक्रम के ताऊ सेवा राम का भोग था। जिसमें काफी रिश्तेदार आए हुए थे। दोपहर को घर के पास बने सरकारी स्कूल में भोग के लिए भोजन बना रहा था। इतने में चचेरा भाई राजेंद्र सिंह आया और गाली गलौज करने लगा। उसने हलवाई का कोंचा छीनकर सिर में वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। बीच बचाव में परिवार के लोग आए, तो आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पहले भी आरोपित उनके साथ मारपीट कर चुका है। दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। मामले में सदर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। महिला से बालियां झपट ले गया युवक

जासं, यमुनानगर : कांसापुर निवासी आरती ने अमर मार्किट स्थित अपनी दुकान भगवती ड्रेस मैटेरियल के सामने राखी का स्टाल लगाया हुआ है। वह दुकान बंद कर घर की तरफ लौट रही थी। तभी पीछे से एक युवक आया और उसके कानों पर झपट्टा मारकर सोने की बाली छीनकर फरार हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और आरोपित का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।





留言


bottom of page