Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

विधानसभा कमेटी बैठक में बोले अमित सिहाग, बिश्नोई समाज की भावनाओं के मध्यनजर राजकनाल नहर में मछली पकड़ने का ठेका किया जाए बंद




डबवाली।

विधानसभा कमेटी की बैठक में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने बिश्नोई समाज की भावनाओं के मध्यनजर राजकनाल नहर में मछली पकड़ने के ठेके को रद्द करने की मांग की है। बैठक के दौरान अमित सिहाग ने कहा कि हलका डबवाली से गुजरने वाली राजकनाल नहर में मछलियों को पकड़ने के लिए प्रतिवर्ष ठेका निकाला जाता है,जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत होती हैं।उन्होंने कहा कि इस नहर से मछली पकड़ने के बदले सरकार को मिलने वाली राशि भी कोई ज्यादा नहीं होती और प्रतिवर्ष इस ठेके के चलते समाज मे मतभेद पैदा होने का खतरा बना रहता है।अमित सिहाग ने कहा कि बिश्नोई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उनसे व्यक्तिगत मुलाकात करके इस मांग को उनके समक्ष रख चुके हैं।अतः समाज की भावनाओं के को देखते हुए सरकार तुरंत प्रभाव से मछली पकड़ने के ठेके को रद्द करे ताकि क्षेत्र में आपसी भाईचारे में किसी प्रकार का कोई मतभेद पैदा ना हो। विधायक की मांग पर मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी ने इस मांग को कमेटी के माध्यम से उनके व सरकार के पास भिजवाने को कहा। अधिकारी ने इस मांग पर विचार-विमर्श कर उचित कार्यवाही करने हेतु विधायक को आश्वस्त किया।

Comments


bottom of page