डबवाली
आगामी 8 अगस्त को शुरू हो रहे विधानसभा मानसून सत्र में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सरकार से डबवाली हल्के से जुड़े कुल 7 सवालों का जवाब मांगने की सूची तैयार कर ली है। सिहाग ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कुल 7 सवाल सरकार के समक्ष रखे हैं जो कि निम्नलिखित हैं:
1. सिहाग ने महाग्राम योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों में हो रहे विलंब के कारण आमजन को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार से सवाल किया है कि महाग्राम योजना के तहत गंगा गांव में विकास कार्य कब शुरू किया गया? यह काम कितने समय में पूरा होना था और अब तक कितना काम हो चुका है? उन्होंने यह भी पूछा कि यह काम कब तक पूरा होगा? सिहाग ने पूछा है कि इस कार्य के दौरान ग्रामीणों को हो रही असुविधा के लिए संबंधित विभाग ने कोई कदम उठाया है? अगर उठाया है तो क्या कदम उठाया है?
2. सिहाग ने कालुआना खरीफ चैनल के असली नक्शे को बदलने पर सवाल उठाते हुए सरकार से सवाल किया है कि सरकार ने कालुआना खरीफ चैनल को 2013 के नक्शे के अनुसार जीबीएसएम लिंक चैनल को 79217 टेल से डबवाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालुआना तक विस्तारित करने की जगह गाँव चक फरीदपुर तक बनाने का निर्णय क्यों लिया? उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि कालूआना खरीफ़ चैनल के असली नक्शे में तब्दीली से कितने गांव के किसानों को घग्गर के पानी से वंचित रहना पड़ेगा?
3. विधायक ने डबवाली की अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर भी सरकार से सवाल किए हैं उन्होंने सरकार से पूछा है कि डबवाली के अंतर्गत आने वाले अनधिकृत/अस्वीकृत कॉलोनियों के नाम क्या हैं अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया क्या है?और अब तक क्या प्रयास किया गया है?उन्होंने सवाल किया है कि क्या इन कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जारी है, क्या सरकार इन गैर-अनुमोदित कॉलोनियों को पेयजल, सीवरेज आदि जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार करेगी? तथा इनको स्वीकृत होने में कितना समय लगेगा?
4. अमित सिहाग ने पंजाब क्षेत्र से लसाड़ा नाले व कोटला ब्रांच आने वाले अतिरिक्त पानी से डबवाली विधानसभा में होने वाले नुकसान के विषय में भी सरकार से सवाल पूछा है।उन्होंने सरकार से पूछा है कि बारिश के पानी के कारण लसाडे नाला और कोट्ला ब्रांच के अतिप्रवाह से होने वाले कहर को रोकने के लिए सरकार ने कोई योजना बनाई है?यदि हां, तो अब तक क्या कदम उठाए गए हैं और कितने वह समय सीमा में इसको पूरा किया जाएगा?
5. अमित सिहाग ने सरकार से पूछा है कि विभागीय मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, पुस्तकालयों और जिम के निर्माण के लिए ब्लॉक डबवाली व ओढ़ां में जिम व लाईब्रेरी खोलने के लिए कौन कौन से गांवों को चुना है?उन्होंने पूछा है कि घोषणा के अनुरूप काम कब तक पूरा कर लिया जाएगा?
6. सिहाग ने सरकार से सवाल किया है कि वर्ष 2020 और 2021 का कितना मुआवजा किसानों का सरकार की तरफ बकाया है और उसको कब तक किसानों को वितरित कर दिया जाएगा?
7. सिहाग ने सरकार से सवाल किया है कि हरियाणा में फसल बीमा करने वाली बीमा कंपनियों के नाम क्या हैं, फसल बीमा के लिए हरियाणा के किसानों से बीमा कंपनी द्वारा कितना प्रीमियम वसूल किया गया?और इसका जिला सिरसा के प्रत्येक हल्के का विवरण भी सिहाग द्वारा मांगा गया है।उन्होंने सरकार से पूछा है कि इस राशि में से कितनी राशि किसानों को वर्ष 2020 से 2021 तक मुआवजे के रूप में वितरित की गई है और सिरसा जिला के प्रत्येक विधानसभा हल्के में वितरित की गई राशि का विवरण भी सिहाग द्वारा मांगा गया है।
Comments