पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र से एक दिन पहले पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई। यह बैठक शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर होने जा रही है, जिसमें विशेष सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर मोहर लगाई जा सकती है।
गौरतलब है कि 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा के सत्र की भी घोषणा की गई थी, जिसको पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रद्द कर दिया था। इसके बाद विधानसभा सत्र को लेकर लगातार सियासत गरमाई जा रही है। पंजाब के राज्यपाल द्वारा जारी चिट्ठी के बाद 27 सितंबर को फिर विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।
Comments