ज्यों-ज्यों नगर परिषद चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है त्यों त्यों विनोद बंसल का चुनाव प्रचार तेरी पकड़ता जा रहा है। लोगों से मिल रहा जनसमर्थन यह साबित कर रहा है कि जनता ने विरोध बंसल को चेयरमैन चुनने का मन बना लिया है।
विनोद बंसल के हक में प्रचार करते हुए हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने डोर टू डोर जाकर वार्ड नंबर 8, 9, 10 और 17 में जाकर जनता से विनोद बंसल को वोट डालने की अपील की। विधायक अमित सिहाग ने अपने संबोधन में कहा कि अग्निकांड में अपने परिवार को खोने के बाद विनोद बंसल ने पूरे शहर को अपना परिवार माना है इसीलिए वह डबवाली के हर मुद्दे चाहे वो रेलवे से संबंधित हो या नगर परिषद से संबंधित, जनहित के कार्य के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि विनम्र स्वभाव के मालिक विनोद बंसल ने जहां अग्निकांड पीड़ितों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने का काम किया वही नंदीशाला बनवाने में उन्होंने बतौर प्रधान अपना विशेष योगदान दिया।
सिहाग ने कहा कि विनोद बंसल ने नगर परिषद में पार्षद रहते हुए अपने तजुर्बे से डबवाली के अनेक काम करवाए हैं और उनकी ईमानदारी व उनके द्वारा करवाये काम ही उनकी पहचान है ।अमित सिहाग ने कहा कि पार्षद रहते हुए विनोद बंसल की रूचि जनता के काम करवाने की थी और अगर वह चेयरमैन बन जाते हैं तो निश्चय ही वह डबवालीमें विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे। सिहाग ने कहा कि उनके द्वारा डबवाली में करवाए जा रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए विनोद बंसल का चेयरमैन बनना अनिवार्य है।इसलिए जनता को चाहिए कि वह अपना आशीर्वाद देकर विनोद बंसल को नगर परिषद में भेजें ताकि अन्य शहरों की तरह डबवाली का विकास किया जा सके।
सिहाग ने कहा कि विनोद बंसल को तजुर्बा भी है और काम करने की नियत भी अतः उनके चेयरमैन बनने के बाद वो विनोद बंसल को अपने साथ लेकर शहर में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाली 19 जून को विनोद बंसल को विजई बनाने का काम करें ताकि डबवाली को विकास की राह पर बढ़ाया जा सके।विधायक ने कहा कि नगर परिषद में फंड की कोई कमी नहीं है और ना ही आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि डबवाली को स्वच्छ और बेहतर बनाने के लिए जो उन्होंने विकास के कार्य शुरू किए हैं उसमें वह विनोद बंसल को अपने साथ लेकर डबवाली की दशा और दिशा को सुधारने का काम करेंगे
विधायक के साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग ने भी वार्ड नंबर 10 में डोर टू डोर जाकर जनता से विनोद बंसल व कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवारों के हक में वोट डालने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड वासियों की समस्याओं को भी जाना और चुनाव खत्म होने के बाद जल्द ही इन समस्याओं को विधायक के माध्यम से समाधान करवाने का विश्वास दिलाया।
Comments