डबवाली
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा चल रहे बजट सत्र में सरकार से पूछे गए प्रश्न ने वृद्धों की पीड़ा को उजागर कर दिया है।सरकार द्वारा विधायक को जवाब में दिए आंकड़े चोंकाने वाले हैं।
अमित सिहाग ने बजट सत्र के दौरान सरकार से सवाल किया कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक हर जिले में और डबवाली में कुल कितने वृद्धों की पेंशन काटी गई है जिसके जवाब में सरकार द्वारा बताया गया कि डबवाली में अब तक 3842 व पूरे हरियाणा में 277676 वृद्धों की पेंशन काटी गई है।विधायक ने सरकार द्वारा दिए आंकड़ों पर कहा कि एक तरफ गठबंधन सरकार बुजुर्गों की बुढापा पेंशन 5100 करने की बात करती थी लेकिन वही इसके विपरीत इतनी बड़ी संख्या में वृद्धों की पेंशन काट रही है जो कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट करता है।
सिहाग ने कहा कि उन्होंने पहले भी विधानसभा में गुहार लगाई थी कि बुजुर्गों से आय के आधार पर भेदभाव न करके सरकार उन्हें बुढापा पेंशन दे जिसे सम्मान राशि का नाम दिया जाए लेकिन सरकार ने ऐसा करने की बजाय बिना सोचे समझे इतनी बड़ी संख्या में बुजुर्गों की पेंशन काट कर उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक रूप से कमजोर करने के साथ साथ उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को दिए जाने वाली सहुलतों को मौजूदा सरकार धीरे धीरे खत्म करती जा रही है और इसका ताजा उदाहरण बुढापा पेंशन काटना है।
सिहाग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और इस काम की जितनी निंदा की जाए कम है।उन्होंने सरकार से मांग की कि बिना आय का भेदभाव किए सरकार बुजुर्गों की पेंशन बहाल करे ताकि बुढ़ापे में उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके।
Commentaires