Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

विधायक अमित सिहाग द्वारा गोदिकां मुन्नावाली सड़क का औचक निरीक्षण


डबवाली


हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी जाने के बाद गुरुसर माइनर के पुनः निर्माण व हाल ही में बनाई गई गोदिकां मुन्नावाली सड़क का औचक निरीक्षण किया जिसमे भारी अनियमतायें सामने आई। गुरुसर माइनर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि माइनर के पुनर्निर्माण में जो 10 फुट के स्लीपर बनने हैं और प्रत्येक 10 फुट के स्लिपर के लेवल के नीचे 8 इंच चौड़ी व 6 इंच गहरी क्रेशर और सीमेंट की डीपीसी लगनी है और उसके ऊपर पॉलिथीन की सीट लगनी है वहां पर डीपीसी नहीं डाली गई है। मौके पर कोई स्लीपर 10 फीट कोई 7 फीट कोई 8 फीट और कोई 11 फीट पर बना हुआ पाया गया जो कि सरासर गलत है।पुनः निर्माण में जो स्लीपर पर 3 इंच आरसीसी डालने से पहले 10 एमएम क्रशर और सीमेंट को सीमेंट काजो घोल डाला जाना था वो भी मौके पर नहीं डाला गया था।ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इन अनियमितताओं के चलते नहर के स्लीपर अभी से फटने शुरू हो गए हैं जो नहर टूटने का कारण बन सकते हैं और नहर 1 या 2 साल में टूट जाएगी। सिहाग ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को बताया कि जो बाहरी कुपिंग भी 1 फुट होनी थी उस पर कहीं 8 इंच कहीं 9 इंच कहीं 10 इंच मौके पर डाली गई है जोकि बहुत कम है इसके साथ ही आरसीसी मटेरियल भी रेशो के हिसाब से नहीं डाला जा रहा।उन्होने बताया कि नहर का लपेटे की लंबाई को असली साइज नहीं में रखा गया है जो सिंचाई के पानी का लेवल कम करेगा। उन्होंने तुरंत विभागीय अधिकारियों को इसकी जांच करके नहर को सही बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद विधायक ने हाल ही में एक सप्ताह पहले बनी मुन्नावाली गोदिकां का रोड का भी निरीक्षण किया। मौके के हालात को देखकर विधायक दंग रह गए उन्होंने स्वयं चेक किया तो सड़क की परतें हाथ से ही उखड़ने लगी।सिहाग ने रोड की गुणवत्ता पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ठेकेदारों के पिछली कार्यप्रणाली को बिना देखे वर्क ऑर्डर जारी कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सिहाग ने कहा कि इससे पहले भी कुछ सड़कों का मामला ग्रामीणों द्वारा उठाया गया था जिसकी जांच के आदेश माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे।उन्होंने उम्मीद जताई कि ईमानदारी का दम भरने वाली और जीरो टालरैंस की बात करने वाली सरकार उनकी बात का संज्ञान लेते हुए मिलीभगत कर सड़कों के गलत निर्माण करने वाले अधिकारीयों व ठेकेदार पर कार्यवाही करने का काम करेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के हल्का उपप्रधान सौरव सहारण सरपंच पप्पू सहारण सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।



Komentarze


bottom of page