Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

विधायक अमित सिहाग ने हल्के की विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए भिजवाया प्रपोजल


इससे पहले भी करवा चुके हैं अनेकों सड़कों का पुनर्निर्माण


हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने डबवाली हल्के से संबंधित करीब आठ सड़कों को चौड़ा कर मजबूतीकरण हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भिजवाया है।

इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विधायक सिहाग ने बताया कि सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए मिले 25 करोड रुपए के फंड में से उन्होंने हल्के की विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण का काम करवाया था और जो अहम सड़कें शेष रह गई थी उन सड़कों सहित आमजन से मिली जानकारी के आधार पर आठ सड़कों का प्रस्ताव संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को मंजूरी हेतु भिजवाया है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि संबंधित विभाग जनहित में इन सड़कों के पुनःनिर्माण को जल्द से जल्द मंजूरी दे पूरा करवाने का काम करेगा।

चौड़ा कर मजबूतीकरण हेतु भेजी गई सड़कों का विवरण:


1. गांव पन्नीवाला मोरिका से देसूजोधा (लंबाई 4.05 कि.मी.)लागत 229.70 लाख।


2. डबवाली कालांवाली रोड से हैबूआना गांव तक(लंबाई 1.64 कि. मी.)लागत120.96 लाख।


3.गाँव पाना से मिठड़ी(लंबाई 5.3 कि. मी.)लागत378.23 लाख।


4. गांव जोगेवाला से फुल्लो रोड(लंबाई 6.55 कि.मी.)लागत337.80 लाख।


5.गाँव पन्नीवाला मोरिका से चक्क रुलदू सिंह वाला(लंबाई 1.15 कि.मी.)लागत46.72 लाख।


6. गाँव गोरीवाला से घुकांवाली रोड(लंबाई16.55 कि.मी.)लागत 1638.48 लाख।


7. ओढां से गांव घुकांवाली(लंबाई5.6 कि.मी.)लागत 827.24 लाख।


8.गांव गंगा से लखुआना(लंबाई 9.58 कि. मी.) लागत 567.74 लाख।

Comments


bottom of page