
हल्का डबवाली के युवा विधायक अमित सिहाग को विधानसभा की लोक लेखा समिति व अधीनस्थ विधान समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
इस विषय पर बात करने पर विधायक ने बताया कि विधानसभा में उन्हें वर्ष 2022-23के लिए लोक लेखा समिति का सदस्य बनाया गया है।उन्होंने बताया कि इस समिति का काम वित्तीय विभाग द्वारा विभिन्न विभागों को भेजे गए पैसों के उपयोग को देखना होता है और ये समिति विधानसभा में अहम समितियों में से एक है।
सिहाग ने बताया कि अधीनस्थ विधान समिति में भी उन्हें इस बार फिर से बतौर सदस्य बरकरार रखा गया है।उन्होंने बताया कि इस समिति का काम कानूनों व नियमों में बदलाव आदि करने से जुड़ा होता है।विधायक ने कहा कि वो मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का काम करेंगे।
Attachments area
Comments