डबवाली।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला डबवाली के खेल स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगी और आजादी के 76वें पावन पर्व पर आमजन को सम्बोधित करेंगी। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने बताया कि सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण होगा और कार्यक्रम के बाद विधायिका 10 बजकर 15 मिनट पर वार्ड 4 में जेजेपी महिला नेत्री शिमला देवी के आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। मसीतां ने बताया कि सुबह 11 बजे विधायक अनाज मंडी में स्तिथ जेजेपी कार्यालय में जनसमस्याओं को सुनेंगी और उनका मौके पर ही निदान भी करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तदोपरान्त करीब 12 बजे वें जिलाध्यक्ष (बीसी सेल )पवन सोनी के आवास पर जलपान करेंगी और पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात भी करेंगी। सर्वजीत मसीतां ने बताया कि इसके बाद नैना सिंह चौटाला गांव खुइयाँ मलकाना में बनाए गए पानी के टैंकर को भेंट करते हुए उसे गांववासियों को समर्पित करेंगे। मसीतां ने सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील की है कि वें अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे।
Comments