विवाहिता को टैंक में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाए डूबोकर मारने के आरोप
- News Team Live
- Sep 29, 2022
- 1 min read

सिरसा :
जिले के गांव कुरंगावाली में विवाहिता की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लालच में उनकी लड़की की हत्या की है। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतका के भाई संदीप सिंह ने बताया कि उसकी बहन परमजीत कौर की शादी करीब छह माह पहले गांव कुरंगावाली निवासी धर्मप्रीत सिंह से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद उसकी बहन के ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करने लगे। संदीप ने बताया कि उसे सूचना मिली कि उसकी बहन टैंक में डूब गई है। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। उसका आरोप है कि उसके जीजा धर्मप्रीत सिंह, सास सर्वजीत कौर व ननद लखबीर कौर ने उसकी बहन परमजीत कौर को डुबोकर मार दिया है।
Comments