शंभू बॉर्डर से एक बार फिर दुखदायी खबर सामने आई है। बॉर्डर पर चल रहे किसानों के मोर्चे के दौरान एक किसान की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गत शाम किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। किसान की मौत की खबर उसके परिवार को दे दी गई है।
मृतक की पहचान पुत्र सुखदेव (65) निवासी घोड़े नव ब्लाक लहरा जिला संगरूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक किसान पिछले 10 दिनों से शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहा था। गत शाम उसको अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके उसकी छाती में दर्द हुआ, जब उसे एम्बुलेंस पर लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि अब तक शंभू बॉर्डर पर 13 किसानों की मौत हो चुकी है। शंभू बॉर्डर पर किसान 13 फरवरी से बैठे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 200 दिन पूरे होने पर 31 अगस्त को शंभू बॉर्डर पर पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान इकट्ठे होंगे और अगली रणनीति बनाएंगे।
Comments