डबवाली।
शक्ति अनाथ आश्रम में पिछले तीन माह से रह रही महिला को उसके परिजनों से मिलवाया। संस्था संचालक प्रमोद कालेरा ने बताया कि 3 महीने से लावारिस हालत में फाजिल्का शहर के बस स्टैंड के बाहर 4 दिन से भूखी प्यासी मिली थी और इस महिला को फाजिल्का पुलिस की सहायता से संस्थान में लाया गया। संस्थान की ओर से महिला का इलाज करवाया गया जिसके बाद उसने अपना नाम सीमा रानी, निवासी पटियाला शहर के ऋषि नगर की गली नंबर 6 की रहने वाली बताया। स्टेट क्राइम ब्रांच सिरसा के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया कि उनकी एक टीम इंचार्ज एएसआई निहाल सिंह के नेतृत्व में मिसिंग लोगों को उनके परिजनों से मिलाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला द्वारा बताए गए पते से उसके परिजनों से संपर्क किया गया। जिसके बाद महिला का भाई व पिता उसे लेने आश्रम पहुुंचे। जोकि 3 महीने बाद मिलकर बहुत खुश हुए।
गौरतलब है कि 4 दिन पहले संस्था में आए स्टेट क्राइम ब्रांच सिरसा के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद को इसके बारे में बताया तो उसने सीमा रानी द्वारा बताए गए पते पर संकर्प कर उसके परिजनों का पता कर उसके भाई एवं पिता को साथ लेकर संस्था में पहुंचे। जिन्होंने उसकी पहचान सीमा रानी के तौर पर की।
Comments